गांजे के साथ पति- पत्नि गरफ्तार
थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र ने बताया कि थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार महिला व पुरूष को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने बाइक को दौडा लिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवारों को पकड लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से २६०० ग्राम बरामद किया गया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम आस मौहम्मद व शाइस्ता निवासी खत्ता रोड बताया। पुलिस को पता चला दोनो पति पत्नि लंबे समय आसपास के क्षेत्रों गांजे की सप्लाई कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment