बेनलिंग इंडिया ने गाज़ियाबाद में लॉन्च किया पहला ईवी आउटलेट
गाज़ियाबाद : देश भर में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए भारत की अग्रणी ईवी कंपनी बेनलिंग इंडिया एनर्जी एण्ड टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने गाज़ियाबाद के मॉडल टाउन में अपने पहले ईवी शोरूम का लॉन्च किया है। इस नए रीटेल आउटलेट को फ्यूचर ऑटोमोबाइल्स के सहयोग से खोला गया है। उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के मालिक श्री विकाश गोयल, बेनलिंग इंडिया के ईडी एवं सीईओ श्री अमित कुमार तथा अन्य दिग्गज मौजूद थे। इस नई डीलरशिप पर हाई स्पीड मॉडल (ऑरा) और लो स्पीड मॉडल (फाल्कन, कृति) बेचे जाएंगे। नया रीटेल आउटलेट ईवी मालिकों को सर्विस एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। बेनलिंग इंडिया किफ़ायती प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर श्री अमित कुमार, एमडी एवं सीईओ, बेनलिंग इंडिया ने कहा, ‘‘गाज़ियाबाद, जिसे उत्तर प्रदेश का गेटवे कहा जाता है, हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है। यह उत्तर प्रदेश में हमारा 12वां शोरूम है। हमने पूरे उत्तर प्रदेश में सालाना 8000-10,000 युनिट्स बेचने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने पिछली तीन तिमाहियों में 40 फीसदी की ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है और लगातार तेज़ी से विस्तार कर रही है। पिछले तीन सालों में कंपनी देश भर में तकरीबन 200 डीलर पार्टनर्स के साथ जुड़ चुकी है। अब हम पहले, दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में भी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपना विस्तार करेंगे। बेनलिंग इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2022 के अंत तक लगभग 25 और शहरों में विस्तार की योजना बनाई है तथा शोरूम एक्टिविटी के लिए 250 शहरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। आने वाले समय में भी हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने तथा इनोवेटिव मॉडल उपलब्ध कराने के लिए निवेश करते रहेंगे। यूपी के अन्य क्षेत्रों जैसे करीमनगर, झांसी, बहराइच, मथुरा, कानपुर, आगरा, फिरोज़ाबाद, बिजनौर, ओराई एवं हापुड़ में कंपनी पहले से अपनी डीलरशिप्स स्थापित कर चुकी है।’’।
इस अवसर पर फ्यूचर ऑटोमोबाइल्स से विकाश गोयल ने कहा, ‘‘गाज़ियाबाद में बेनलिंग का पहला शोरूम खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। पिछले तीन सालों में कंपनी की यात्रा बेहद रोचक रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराती है और जल्द ही हाई एवं लो स्पीड में स्कूटरों के कई नए मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। हमारे ब्राण्ड और प्रोडक्ट्स में उपभोक्ताओं का भरोसा कई गुना बढ़ गया है। हम शहर के उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लेकर बेहद उत्सुक हैं।’’
No comments:
Post a Comment