री रैम तकनीक पर आधारित होंगे भविष्य के मेमोरी डिवाइस

मेरठ। भौतिक विज्ञान विभाग में फ़्यूचीरिस्तक मेमोरी टेक्नोलॉजी विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया यह व्याख्यान जर्मनी के युलिश अनुसंधान केंद्र से आए प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर विकास राणा द्वारा दिया गया।


अपने व्याख्यान में डॉक्टर विकास राणा ने भविष्य की मेमोरी स्टोरेज डिवाइस तकनीक पर विस्तारपूर्वक चर्चा की बताया कि श्री राम आधारिक तकनीक वर्तमान में उपलब्ध तकनीक की तुलना में कम ऊर्जा खपत के साथ-साथ शीघ्रता से अधिकतम डाटा स्टोर करेगी इसके साथ उन्होंने इस तकनीक की उपलब्धता में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में छात्रों को इस विषय पर शोध के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि भारत भी वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा सके कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य वक्ता डॉ विकास राणा नए विभाग के समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पौधारोपण किया इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।


विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के व्याख्यान के आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन डॉ कविता शर्मा द्वारा किया गया वह कार्यक्रम के अंत में डॉ योगेंद्र कुमार गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रोफेसर अनिल मलिक प्रोफेसर अनुज कुमार प्रोफेसर संजीव शर्मा डॉक्टर अनिल यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन फिजिक्स एसोसिएशन भौतिक विभाग द्वारा किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts