यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से

 लगभग 52 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
प्रयागराज।यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जाएंगी।
मंगलवार देर शाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में पूरी होगी। यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षा में 51 लाख 92 हजार 689 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
कोरोना संक्रमण से पठन-पाठन प्रभावित रहा
विद्यालयों में सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होती है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से नहीं चल सका। कोरोना की दूसरी लहर के कारण विद्यालय बंद हो गए थे। दूसरी लहर जाने के बाद विद्यालय खुले भी तो उसके बाद जनवरी माह में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी। इसकी वजह से फिर से पढ़ाई प्रभावित हुई। अब बीते करीब एक माह से ही विद्यालय खुले हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विषय विशेषज्ञों के साथ मंथन करने के बाद 70 फीसदी कोर्स के आधार पर बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। माध्यमिक विद्यालयों में तैैयारी 70 प्रतिशत कोर्स की कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts