10 मार्च को मतगणना के दौरान बंद रहेंगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें 

मेरठ। विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होनी वाली मतगणना पर मेरठ ही नहीं पूरे उप्र में शराब की दुकाने बंद रहेंगी। उप्र के अलावा उत्तरांचल और पंजाब जैसे प्रदेशों में भी चुनावी मतगणना के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेगी।

 जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी विदेशी मदिरा की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मतगणना वाले दिन यानी 10 मार्च को सभी विदेशी मदिरा दुकान, गोदाम, बार, कैन्टीन को 10 मार्च को मतगणना की समाप्ति तकए पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने समस्त होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान व किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में भी स्प्रिटयुक्त, किवित, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ या अन्य पदार्थ की बिक्री उपभोग एवं परिवहन, वितरण नहीं किए जाने के निर्देश भी दिए। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को जिले के सभी मदिरा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करवाने को कहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts