रंगदारी नहीं देने पर आटा कारोबारी पर हमला,आरोपियों के घर दबिश दें रही पुलिस

मेरठ। रंगदारी नहीं देने के विरोध में बदमाशों ने आटा कारोबारी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आटा कारोबारी पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घर पर दबिश दी,लेकिन वह हाथ नहीं आए।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकत कालोनी तारापुरी निवासी हाजी इकराम आटा कारोबारी हैं। करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपनी बैठक में थे। तभी कॉलोनी निवासी तीन बदमाश पहुंचे और उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मागी। आरोप है कि विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। चीख.पुकार पर परिजन और आसपास के लोग दौड़े। आरोप है कि बदमाशों ने उनके ऊपर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित ने मोहसीन, यूनुस और नौशाद के खिलाफ रंगदारी और हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी थीए लेकिन कोई हाथ नहीं आया। बता दें  दो साल पहले भी आरोपियों ने कारोबारी से रंगदारी मागी थी। नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट की थी। पीड़ित ने रंगदारी और लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया था। हालाकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts