विश्व रेडियो दिवसः
आईआईएमटी के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने जानी वर्तमान दौर में रेडियो की महत्ता
- पत्रकारिता विभाग की ओर से आयोजित वेबिनार में जुटे रेडियो के दिग्गज
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में विश्व रेडियो दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। पत्रकारिता विभाग के छात्रों और शिक्षकों के अलावा रेडियो की नामचीन शख्सियतों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रेडियो की भूमिका समझाई। गुवाहाटी के आॅल इंडिया रेडियो के स्टेशन डायरेक्टर राजीव बरुआ ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। राजीव बरुआ को असम साहित्य में उनके शानदार योगदान के लिए मुनीन बारकाटाकी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पत्रकारिता से जुड़े राजीव ने छात्रों से बात करते हुए रेडियो माध्यम के बारे में तफ्सील से जानकारी दी।
भारत के अलावा विश्व में 55 से ज्यादा देशों में रेडियो पत्रकारिता कर चुके राष्ट्रीय रेडियो संवाददाता अरुण जोशी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। लगभग अपने दौर के सभी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ देश-विदेश में कवरेज कर चुके अरुण जोशी ने बताया कि पत्रकारिता का लाइव कवरेज का फाॅर्मेट सबसे पहले आॅल इंडिया रेडियो में ही शुरु हुआ था। हालांकि कुछ खबरिया चैनलों की सबसे पहले कवरेज के लिए राष्ट्र के साथ खिलवाड़ को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने बताया कि समाचार चैनलों को थोड़ी संवेदनशीलता भी बरतने की जरुरत है।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में लखनऊ आॅल इंडिया रेडियो की स्टेशन डायरेक्टर मीनू खरे ने रेडियो की भूमिका कल, आजकल और कल के संदर्भ में समझाई। आम लोगों के बीच में रेडियो की बेहतरीन पकड़ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज भी लोगों का भरोसा राष्ट्रीय रेडियो में जस का तस बना हुआ है और अक्सर लोग खबरों की सच्चाई पता करने के लिए रेडियो पर खबरों का इंतजार करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे छात्रों को रेडियो की भाषा और कंटेंट पर खास ध्यान देने की ताकीद की। उन्होंने भारतीय रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रेडियो की दीवानगी के कारण ही पूरी दुनिया में सम्मानित किया जाता रहा है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डाॅ सुभाष चंद्र थलेड़ी भी विभाग से जुड़ने से पहले लंबे अरसे तक आॅल इंडिया रेडियो के डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने भी अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ नरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के सहयोग के लिए उनका आभार जताया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने सभी आगन्तुकों को उनके समृद्ध मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर विभोर गौड़ ने किया। विभाग के वरिष्ठ शिक्षक सचिन गोस्वामी, डाॅ विवेक सिंह, डाॅ पृथ्वी सेंगर और निशांत सागर के निर्देशन में सभी छात्रों ने कार्यक्रम में सहयोग किया और आगन्तुक अतिथियों से प्रश्न भी पूछे जिनका अतिथियों ने उत्तर भी दिया।
No comments:
Post a Comment