आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू जागरण मंच ने थाने पर दिया धरना
मेरठ। शोभापुर गांव में ३ फरवरी को घर में घुसकर १५ वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार न किये जाने पर रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में कंकरखेड़ा थाने पर धरना दे दिया। इस दौरान थाने में जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तीखी नौंक झोंक हुई।
थाने पर धरना दे रही जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया पुलिस जानबूझ कर आरोपियों के दबाव में कार्रवाई नहीं की है। दबंगों द्वारा हिन्दू परिवार पर समझौते को दबाव बनाया जा रहा है। थाने पर धरने की जानकारी मिलते ही सीओ सदर मौके पर पहुंचे। महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने तीन का अल्टीमेटम दिया है। जिस पर सीओ ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आरोपी को तीन के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब जाकर धरना समाप्त किया। धरना देने वालों में कुलदीप , भरत सिंह,संजय सिंह ,नीरज तोमर, रवि पाल, जयवीर, विनय शर्मा , प्रेम कृष्ण, जय कृष्ण, सुरेश राणा, कुबेर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment