गेम चेंजर ने डिस्ट्रिक्ट 11 को दी करारी शिकस्त
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे प्रथम वीडी वियर कॉरपोरेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में गेम चेंजर ने डिस्ट्रिक्ट 11 को एकतरफा जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गेम चेंजर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 198 रनों को टारगेट डिस्ट्रिक्ट 11 को दिया। राघव भाटी ने 91 और पंकज ने 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के लिये मैदान में उतरी डिस्ट्रिक्ट 11 की टीम 13.2 ओवर में ऑल आउट हो गयी। निशांत ने 24 परितोष ने 18 रन बनाये। मैन ऑफ दी मैच व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राघव भाटी व नीरज त्यागी को सुशील त्यागी व कोच अतहर अली ने दिया।
No comments:
Post a Comment