दिन निकलते ही मीट कारोबारी से  20 लाख की लूट घटना से मचा हडकंप 

हापुड रोड पर सकार्पियो सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 

मेरठ। बुलंदशहर हाईवे पर बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार मीट कारोबारी से 20 लाख रुपये की लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर थाना पुलिस के अलावा एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसओजी टीम भी पहुंची। जांच में पीड़ित की स्कूटी की डिग्गी में 14 लाख 48 हजार की रकम तो मिल गई लेकिन बाकी नहीं नहीं मिली। जिस पर पुलिस पीड़ितों से पूछताछ कर रही है।

 घटना शनिवार सुबह की है। लिसाड़ी गेट के कुरेशिया मस्जिद निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल रज्जाक अपने बेटे मोहसिन के साथ पूर्व सांसदस शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री ऑल साकिब में स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह मेरठ हापुड रोड पर फैक्ट्री के पास पहुंचा तो स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर उसका बैग छीन लिया और हापुड़ की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को 20 लाख की नकदी की लूट की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। इरशाद ने बताया कि वह पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री में कमीशन का काम करता है। जांच में पुलिस को पीड़ित की स्कूटी की डिग्गी में 14 लाख 48 हजार की रकम मिली।

पीड़ित ने बताया कि उसकी स्कूटी में एक बैग लगा था जिसमें  कापी ,केलकुलेटर और अन्य सामान था जिसे स्कार्पियो सवार बदमाश ले गए। लूट की सूचना के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसओजी और एएसपी कठोर चंद्रकांत मीणा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि पीड़ित व्यापारी की स्कूटी में रकम पूरी मिली है। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार गिरफ्तार करके वारदात का राज पास किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts