यूपी में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यूए रात 11 बजे के बाद भी बाहर निकल सकेंगे लोग
मेरठ के व्यापारियों ने ली राहत की सांस , अब पटरी पर आ सकेंगा कारोबार
मेरठ,लखनऊ,। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब पूरे प्रदेश से रात का कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इस संबंध में आज शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी कर सभी जिलों के जिलाधिकारियों का इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि कोविड प्रोटोकाल के तहत जारी शर्त के अनुसार रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू करने के आदेश थे। प्रदेश में रात्रि कालीन कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, एडीजीए आईजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। हालांकि, अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इसके दृष्टिगत श्री अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखे जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़.भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को इन बातों का अभी ध्यान रखना होगा। कोरोना की तीसरी लहर अब पूरी तरह से थम चुकी है। वहीं अब केस भी कम आ रहे हैं।
मेरठ मंडप एसोसिएशन ने किया आदेश का स्वागत
प्रदेश से कोरोना को संक्रमण कम होने पर रात्रीकालीन कर्फ्यू समाप्त किये जान पर संगठन केमहामंत्री विपुल सिंहल ने आदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कोरोना के संक्रमण तेजी से बढने के कारण रात्रीकालीन कर्फ्यू से मंडप कोरोबार पूरी तरह से पटरी से उतर गया था। शादी विवाह से जुडे कारीगर, फूल, बैंड, वेटर ,खाना बनाने वाले, शहनाई, घोडी बग्गी,सजावट, इवेंट ,डीजे अन्य लाखो लोगों पर रोजी का संकट छा गया था। रात्री कालीन कर्फ्यू हट जाने से इन लोगों को पुन: रोजगार मिल सकेगा।

No comments:
Post a Comment