मामूली बात पर मारपीट कर महिला को किया घायल


सरधना (मेरठ)
मामूली बात पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर विवाहिता को मारपीट कर  घायल कर दिया । थाना पहुंची विवाहिता ने सात लोगों को नामजद करते हुए  तहरीर दी है । पुलिस ने महिला को सीएससी भेज कर मेडिकल परीक्षण कराया है। थाना क्षेत्र के गांव कालन्दी निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका पति सब्जी बेचने का कार्य करता है और सब्जी का ठेला घर के बाहर खड़ा कर देता है । सब्जी का ठेला खड़े करने से नाराज होकर शुक्रवार  दोपहर दबंग पड़ोसी उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट कर दी । सभी हमलावर हाथ में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लिए हुए थे । उक्त लोगों ने उसके ऊपर फ़ावड़ा से हमला किया लेकिन वह बाल-बाल बच गई । उक्त सभी लोग मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts