कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज़ को लेकर बालिकाओं में जबरदस्त उत्साह….
सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की क़रीब 564 छात्राओं ने करोना वेक्सिन की दूसरी डोज़ लगवाई । 350 छात्राओं ने विद्यालय में लगे कैम्प में तो 214 छात्राओं ने दौराला के सरकारी अस्पताल पर अपनी अध्यापिकाओं के साथ जाकर वेक्सिन लगवाई । प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने बताया कि हमारा विद्यालय ने प्रथम डोज़ का टार्गेट भी ज़िले में सबसे पहले पूरा किया था । जहाँ प्रथम डोज़ के लिए छात्राओं और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करना पड़ा था वही इस बार सभी छात्रायें वेक्सिन के महत्व को अब समझ चुकी है सभी बालिका दूसरी डोज़ ख़ुशी ख़ुशी लगवा रही है। विद्यालय की कई अध्यापिकाएं छात्राओं को अपने साथ ले जाकर दौराला स्वास्थ केंद्र पर वेक्सिन करवा रही है। डॉ तोमर ने कहा कि ये वेक्सिनशन का ही प्रभाव है जिससे कोरोना की तीसरी लहर का ज़्यादा दुष्प्रभाव नही पड़ा। इसके लिए उन्होंने सभी अभिभावको विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ,डॉ पंकज यादव , डॉक्टर विपुल कुमार रणबीर सिंह सेनी उस्मान अहमद व समस्त टीकाकरण टीम का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

No comments:
Post a Comment