डस्टर कार व ट्रेक्टर की टक्कर में तीन घायल


सरधना (मेरठ)
डस्टर गाड़ी और ट्रैक्टर की भिड़ंत में कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर और डस्टर गाड़ी को कब्जे में  के लिया । जिसके बाद दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष की बताई गई। 

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात गांव टेहरकी निवासी इस्लामुदीन,तथा दिलशादअपने ट्रेक्टर से गाव ईकडी से वापस लोट लौट रहे थे। जैसे ही यह लोग कांवड़ मार्ग गांव बहादुरपुर के निकट पहुंचे तभी  पीछे से आई तेज रफ्तार डस्टर गाड़ी के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में  ट्रैक्टर को जबरदस्त साइड मार दी साइट लगते ही । ट्रैक्टर पर बैठे दोनों युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और घायल हो गए। उधर डस्टर का चालक भी घायल हो गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को सीएससी में भर्ती कराया और ट्रैक्टर तथा डस्टर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए। डस्टर गाड़ी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष की बताई गई है । बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts