आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक वीक आँफ हैल्थ में हुआ कार्यक्रम
मेरठ। शनिवार को जिला क्षय रोग केंद्र मेरठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी धर्मगुरुओं को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय ने सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि वह पूजा ,प्रार्थना, आरती, अरदास या नमाज के दौरान अपने स्तर से सभी को आवश्यक रूप से यह बताएं कि टीबी कोई लाइलाज  बीमारी नहीं है इसका इलाज संभव है।
  अपने कार्यालय में  धर्मगुरूओं के  साथ बैठक करते उन्होंने कहा कि  अगर किसी को 2 हफ्ते से अधिक खांसी खांसी के साथ बलगम शाम के समय बुखार आ रहा हो वजन घट रहा हो इस तरह के अगर लक्षण हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच अवश्य कराएं , और यह भी बताया कि जनपद में 4 सी बी नाट मशीन व ट्रू नॉट मशीन पर जांच करने की सुविधा उपलब्ध है।  जिससे कि अति शीघ्र टीबी के प्रकार का पता लगाया जा सके और उसका जांच के आधार पर इलाज शुरू किया जा सके। जनपद में जगह जगह ट्रीटमेंट सपोर्टर सेंटर बनाए गए हुए हैं जिससे कि जिस क्षेत्र का मरीज है उसको अपने आस पास के ही सेंटर से इलाज शुरू कराया जा सके मरीज को इलाज के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े ।


   बैठक में निक्षय पोषण योजना की जानकारी भी दी गई जिसके अंतर्गत बताया गया कि निजी क्षेत्र से इलाज ले रहे टीबी मरीजों व सरकारी क्षेत्र से इलाज ले रहे टीबी मरीजों को सरकार द्वारा निक्षय पोषण भत्ता रुपए 500 प्रतिमाह जब तक टीबी का इलाज चलता है तब तक टीबी मरीज के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है और निजी क्षेत्र से निजी चिकित्सक द्वारा टीबी मरीज  का नोटिफिकेशन करने पर चिकित्सक को भी प्रति नोटिफिकेशन 500 इंसेंटिव दिया जाता है। इन सभी जानकारियों के साथ सहयोग की अपील के साथ यह भी कहां कि यह समय है कि हम सब मिलकर आम जनमानस को जागरूक करें एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराएं ।    
इसी के साथ जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने कहा कि आम मनुष्य के मुकाबले धर्म के गुरुओं की बात प्रत्येक धर्म में अति महत्वपूर्ण मानी जाती है इसलिए आप समय.समय पर प्रचार प्रसार गतिविधियां कराने में भी सहयोग करें एवं मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च से टीबी की जागरूकता के लिए एलान और अपील करने में भी सहयोग करें जिससे कि समाज में टीबी फैलने से रोका जा सके एवं हम अपने देश को माननीय प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत वर्ष 2025 लक्ष्य को प्राप्त कर सके सरकार की तरफ से सभी प्रकार की जांच एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है ।
      सभी धर्मगुरुओं ने आश्वासन दिया कि हम अपने स्तर से इस कार्य में पूरा सहयोग करेंगे बैठक में आए जनपद के मुख्य औघढ़ नाथ मंदिर के सहायक पुजारी सांरग  तिवारी ,मुख्य अख्तर मस्जिद के इमाम मौ आमिर, मुख्य थापर नगर गुरुद्वारा से सरदार चरणजीत  सिंह व अन्य धर्म स्थलों से धर्मगुरु मौजूद रहे बैठक में टीबी एचआईवी समन्वयक पविंद्र यादव, जिला एसटीएस अजय कुमार जिल,ा फार्मेसिस्ट मधुबाला, जिला बीसीजी टेक्नीशियन अंजू गुप्ता, डीटीसी टीबीएचवी नदीम आदि मौजूद रहे। बैठक में टीबी के खिलाफ कलंक शमन शपथ भी दिलाई गई।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts