सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट।    -------                           

सरधना (मेरठ) मतदाता जागरुकता जनवरी  माह के अन्तर्गत शनिवार को श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में रंगोली और निबंध प्रतियोगिताआयोजित की गई ।  राजकीय इंटर कॉलेज में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।  दोनो प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने इस में उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर स्वीप को-आर्डिनेटर श्रीमति रचना शर्मा ने कहा कि सभी को अपने आस-पास मुहल्लों में इसके लिये जागरूक करना है। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता एवं अन्य सभी को शत प्रतिशत मतदान करना है।  विधालय की प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने  मतदाता जागरूकता पर अच्छा कार्य करने के लिए श्रीमति रचना शर्मा को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । उन्होमे अपने सम्बोधन में कहा कि हर एक मत निर्णायक भूमिका निभाता है  हमारा वोट निर्धारित करेगा कि देश का व हमारे क्षेत्र का क्या भविष्य होगा । इस लिए अपने मत का प्रयोग व्यक्तिगत हित से ऊपर उठ कर देश और समाज हित में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश कोरोना की तीसरी लहर की चपेट मे है इस लिए प्रयास करे कि कम से कम घर से बाहर जाए व बाहर जाते समय कोरोना प्रटोकाल का पालन अवश्य करे। ताकि खुद को सुरक्षित रख सके और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts