सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-------

 जलभराव से तालाब में बदली गलियां व सड़के,घरों व दुकानों में घुसा पानी 

सरधना (मेरठ) सरधना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई रात भर हल्की हवाओं के साथ रुक रुक कर तेज बारिश होती रही । शनिवार को भी सुबह से रात तक मौसम बारिश की ही चपेट में रहा । मौसम की खराबी और ठंड के चलते शनिवार को साप्ताहिक बंदी का नगर में काफी असर दिखा अधिकांश दुकाने बंद रही। जरूरी सामान खरीदने के लिए मजबूरी में कुछ लोगों को घरों से निकलना पड़ा जिन्हे जलभराव व रास्तों पर फैली कीचड़ का सामना करना पड़ा।  हालाकि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोली उन्हें दिन भर ग्राहकों की राह तकनी पड़ी। दुकानदारों का कहना है की बारिश और मौसम में काफी ठंडा हो जाने से ग्राहक उनकी दुकानो तक नहीं पहुंच सके । बारिश के पानी ने सड़कों के साथ घरों व दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया। बारिश के पानी ने नगर के विभिन्न इलाकों को तालाब में बदल दिया। मोहल्ला आदर्श नगर में भी जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा यहाँ भी लोगों के घरों में पानी ने दस्तक दी। मोहल्ला गुजरान गेट,शहीद द्धार, राम लीला रोड, अशोक स्तम्भ,बेलदारान, आज़ाद नगर कबाड़ी बाजार, गंज बाजार लश्कर गंज,किला खेवान,कस्साबान, तहसील रोड आदि तो पहले से ही जलभराव की समस्या से ग्रस्त है। नगर वासियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts