मेरठ | चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन विभाग में सिनेमेटोग्राफी पर चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में फिल्म मेकर विलय शंकर ने प्रतिभागियों को सिनेमेटोग्राफी की बारिकियां समझाई। प्रतिभागियों को समूह में बांटकर अभ्यास के लिए 18 शॉट की फिल्म बनाने का परियोजना कार्य दिया गया। मुख्य रूप से कैमरा मूवमेंट में स्टेटिक, ट्रैक, डॉली, क्रेन, आर्क व स्टेडीकैम आदि बताए गए। सिनेमैटोग्राफी का मुख्य अंग कम्पोजिशन व फ्रेमिंग भी विस्तार से बताई गया, जिसमें रूल ऑफ थर्ड, सिमिट्टरी, लिडींग लाइन, हैड रूम, कलर व कंट्रास्ट, पैटर्न एंड शैप्स आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एक अच्छी फिल्म के लिए कंटिन्यूटी होना बहुत जरूरी है।

इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीनम यादव, मितेंद्र गुप्ता, राकेश, उपेश दीक्षित, ज्योति वर्मा, अनुष्का, सावन कन्नौजिया, लक्ष्मी, सागर राठी, सौरव, नाजर, राजीव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts