सर्दियों का मौसम कई लोगों के लिए अवसादपूर्ण साबित होता है। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण धूप कम होती है, इस कारण जहां जोड़ों के रोग लोगों को परेशान करते हैं, वहीं उदासी भी बढ़ती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार धूप की कमी आपके आसपास नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देती है, इसलिए ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप घर में कुछ वस्तुओं को रखने में सावधानी बरतें, तो इनसे बच सकते हैं। खिड़कियों पर लगे भारी पर्दे गर्मियों में धूप से जरूर बचाते हैं, लेकिन सर्दियों में यह घर में प्रकाश आने से रोकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए, सर्दियों में दिन के वक्त पर्दे हटा कर रखें, या हलके पर्दे लगाएं।टूटी-फूटी चीजें घर में रखने से मानसिक अशांति बढ़ती है। ऐसी चीजें हटा दें। आईना ऐसी चीज है जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार की ऊर्जा को अवशोषित करता है। अगर आपके मुख्य द्वार पर या इसके सामने आईना हो, तो इसे तुरंत हटाएं। खासकर जब घर के बच्चे लगातार बीमार होने लगें तो इसे अनदेखा न करें।
बिस्तर के पास न रखें दवा
दवाइयों को कभी भी इधर-उधर बिखरा हुआ न रखें। खासकर बेड के साइड टेबल पर तो बिल्कुल नहीं। दवाइयां बिस्तर के पास रखने से न सिर्फ उस कमरे में रहने वाले, बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी नकारात्मक प्रभाव में आने लगते हैं। ऐसे घर में हमेशा कोई न कोई बीमार रहने लगता है।
जूते रखें बाहर
कई लोग बेड के नीचे जूते रखते हैं। इसके दो कारण होते हैं, एक तो आसानी से उन्हें निकाल पाते हैं, दूसरा यह लगता है कि वे दिखाई नहीं देंगे। लेकिन, यह आदत नींद न आने की बीमारी पैदा कर सकती है। इससे मानसिक तनाव बढ़ता है।

No comments:
Post a Comment