मेरठ। प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ महानगर में नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। डेढ़ कुंतल से ज्यादा पालीथिन जब्त की। 19000 जुर्माना वसूला।

नगर निगम प्रवर्तन दल को सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड स्थित बागपत गेट से दिनेश अग्रवाल नाम का एक थोक व्यापारी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन सप्लाई कर रहा है। नगर निगम से प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजीव चौधरी के साथ बागपत गेट स्थित दिनेश अग्रवाल के गोदाम पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।

टीम को प्रतिबंधित पालीथिन लादते हुए गोदाम के सामने एक ई रिक्शा मिला। जिसे पकड़ कर टीम निगम ले आई। टीम ने थोक व्यापारी से 17000 जुर्माना वसूला। साथ ही पालीथिन जब्त कर नगर निगम स्टोर में जमा की। इसके अलावा एक अन्य दुकानदार से प्रतिबंधित पालिथीन मिलने पर 2000 का जुर्माना वसूला गया। प्रवर्तन दल में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, हवलदार मुनेंद्र कुमार, धीरज कुमार, यशपाल सिंह और जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts