कंरट ट्रेन्ड एण्ड रीसेन्ट डेवलमेन्ट इन फार्मास्यिूटिकल साईन्स पर की चर्चा
मेरठ।  कालेज आफ मेडिकल साईन्स आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में कंरट ट्रेन्ड एण्ड रीसेन्ट डेवलमेन्ट इन फार्मास्यिूटिकल साईन्स पर इन्टरनेशनल काॅफ्रेंस का आयोजन किया। इसका मुख्य उदेदश्य फार्मेसी में चल रहें नये शोध कायों के राष्ट्रीय एवम् अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान के आदान-प्रदान का रहा। काॅफ्रेंस का शुभारम्भ प्रो वी0सी डाॅ एसके बसंल, विभाग के डीन डाॅ अनुज मितल एवम् विभागाध्यक्ष डाॅ सचिन सिधल ने किया। दो दिवसीय काॅफ्रेंस का आयोजन 3-4 जनवरी तक किया गया। काॅफ्रेंस के प्रथम दिन प्रो0 आशुतोष कुमार आईआईटी मुम्बई, प्रो0 जावेद अली जामिया हमदर्द नई दिल्ली, डाॅ मो0 यासीर यूनिवर्सिटी हेल्थ साईस इथोपिया एवम दूसरे दिन प्रो0 आशुतोष कुमार वर्मा मासा मासा यूनिवर्सिटी मलेशिया, डाॅ के वीरा भदरप्पा यूनिवर्सिटी हेल्थ साईस इथोपिया एवम डाॅ अकरम अहमद यूनिवर्सिटी सिडनी आस्ट्रेलिया ने अपने रिसर्च कार्याें को सभी श्रोता के समक्ष रखा। काॅफ्रेंस के सचांलन में मुख्य भूमिका डाॅ सचिन सिंघल, डाॅ नितिन कुमार एसोसियट प्रो विवेक वर्मा एवम अतुल प्रताप सिंह की रही ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts