बसपा  ने जैन मिलन विवाह मंडप पर खोला चुनाव कार्यालय 

 मेरठ। कैंट  के सदर स्थित जैन विवाह मंडप में बसपा के विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान  हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर बसपा युवा प्रत्याशी अमित शर्मा व उनके बडे भाई गौरव शर्मा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष व उनकी माता ,सुनील जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कौशिक अध्यक्ष युवा समाज, नीरज भारद्वाज,मिंटू शर्मा,  राजू शर्मा ,अशोक  शर्मा मंयक  जैन ,रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे। वही अमित शर्मा ने कैंट विधान सभा के पटेल नगर जलीकोठी, में हाजी युसूफ के आवास पर पहुंच बैठक की। आम लोगों के साथ चुनावी रणनीति तैयार की गयी। समस्त समाज के लोगों ने पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया। इस मौके पर हाजी उमर,मौ. सुलेमान,  शहनाज,हाफिज मौहम्मद,सारिक व फरदीन आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts