धर्मकांटा लूट प्रकरण 

 ट्रक चालक ने करवाई थी लूट चार दबोच 

मेरठ। पांच दिन पूर्व मेडिकल थाना क्षेत्र में  धर्मकाटे की लूट का मंगलवार को खुलासा कर दिया है। ट्रक चालक ने ही धर्म कांटे पर लूट की साजिश रची थी पुलिस ने इस मामले में चार बदलाशों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी रकम से ६६ हजार रूपये बरामद कर लिया  है। 

 पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसएससी प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने संयुक्त रूप से बताया कि गत १३ जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने जाग्रति विहार उपेश अ्रग्रवाल के मंगल पांडे धर्मकांटे पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए ३.२० रूपये लूट लिये  थे। उन्होने बताया कि इस मामले में बडौत निवासी भूदेव उर्फ अक्की, निशांतस व युमना विहार निवासी करन को गिरफ्तार किया गया। पकडे गये आरोपियों के पास से लूट में  प्रयुप्त बाइक ,दो तंमचे ,कारतूस ओर लूटी गयी रकम में से ६६ हजार स्पये बरामद किया। उन्होंने बताया लूट की घटना की स्क्रिप्ट ट्रक चालक वाजिद ने रची थी। वाजिद पहले धर्म कांटे पर रोड और डस्ट उतारने का काम करता था। जहां पर उसकी मुलाकात  भूदेव व अक्की से  हुई। वाजिद ३०७ के मामले में जेल चला गया था। उन्होने बताया लूट की घटना से पूर्व रैकी गयी गयी। उन्होने बताया लूट की घटना के बाद सभी ने बडौत में दावत उडाई। रकम को आपस में बांट लिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts