सपा -रालोद गठबंधन
कैंट से मनीषा अहलावत सिवाल खास से गुलाम मौहम्मद को प्रत्याशी घोषित किया
मेरठ। लंबी खींचतान के बाद सिवालखास से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद ने बाजी मार ली है। इसके साथ ही कैंट विधान सभा सीट से पूर्व विधायक की पुत्री मनीषा अहलावत को रालोद कोटे से प्रत्याशी बनाया है। दोनो को मंगलवार को सिंबल मिल गया। लेकिन सिवाल खास से गुलाम मौहम्मद को टिकट घोषित होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्त्ताओं ने रालोद के झंडे फूंककर विरोध प्रदर्शन कर प्रत्याशी केा बदलने की मांग की है।
बतादें जिले से ७ विधानसभा सीटों मे से अब तक सपा रालोद गठबंधनल ने छ: सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिये है। यह सभी सीटें सपा के खाते में गयी है। कैंट सीट पर मंथन चल रहा है। कई नेता टिकट की लाइन में लगे हुए है। सपा ने जो ६ प्रत्याशी को मैदान मे उतारा है उसमें चार मुस्लिम, एक गुर्जर , एक अनूसूचित जाति का है। कुछ नेताओं का मानना है एक सीट पर जाट प्रत्याशी को उतारा जाना चाहिए । इसके बिना सोशल इंजीनियरिंग पूरी नहीं होगी। सपा ने किठौर, दक्षिण और शहर सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। कैंट सीट से मनीषा अहलावत महिलाओं को फ्री इलाज देने के लिये एक दंाव चला है। मनीषा अहलवात की पहल संजीवनी रथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अनूठी पहल है। मनीषा अहलावत निर्वाचित होने के बाद स्वास्थ्य मुददों पर ध्यान केन्द्रित करने का संकल्प लेते हुए मुफ्त क्लीनक संजीवनी रथ शुरू कर चुकी है।

No comments:
Post a Comment