सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--------
श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज की छात्राओं ने मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर व श्रीमती रचना के निर्देशन में मंगलवार को मेरठ कमिशनरी पर वोटर जागरूकता वाटिका व वोटर सेल्फ़ी पोईट पर 100 से अधिक मतदाता जागरूकता पोस्टरों के द्वारा वोटिंग प्रक्रिया में लोंगो विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । सभी पोस्टर छात्राओं द्वारा बनाए गये । जिनमे छात्राओं ने मतदान के महत्व को बड़े सुंदर तरीक़े से उकेरा हुआ था । सेल्फ़ी पोईट का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने फ़ीता काट कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छात्राओं का प्रयास बहुत ही सहरानीय है । उन्होंने कहा कि आपने जिस प्रकार अपने स्कूल की समस्त छात्राओं का वैक्सीनेशन सर्वप्रथम सतप्रतिशत किया है आप उसी तरह अपने परिवार अपने गाँव के लोगों को सतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेगी । डॉ. नीरा तोमर ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को एक बेहतर कल देना चाहते है तो हमें जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश हित में मतदान करना है। मतदान अधिकार ही नही हम सबका कर्तव्य भी है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. मेघराज़ कोडिनेटर (ज़िला मतदाता जागरूकता अभियान ) जिनके निर्देशन में वाटिका तैयार की गई,उमा जैन अंजलि निशा रीटा पूजा ममता मित्तल सुमन यादवआदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment