से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----
शिव शक्ति नगर में जलभराव से लोगों को हो रही भारी परेशानी, नहीं हो रही सुनवाई
सरधना (मेरठ) सरधना नगर पालिका के वार्ड 10 स्थित आर्दश नगर, शिव शक्ति नगर, छबडिया रोड मार्ग पर जलभरवाव होने के कारण क्षेत्रवासियों व राहगीरों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारी जलभराव के कारण इस रास्ते से लोगों का निकलना दुस्वार हो रहा है। यहां लगभग दो माह से पूरा रास्ता जलभराव की चपेट में है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने वार्ड सभासद सीमा पंवार पत्नी भाजपा नेता संजीव पंवार व नगरपालिका चेयर पर्सन शकीला अंसारी सरधना विधायक संगीत सोम से भी समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। आवश्वासन के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि वार्ड में रहने वाले बुजुर्ग महिला एवं बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सूरज पटेल को भी अपनी समस्या से अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या के समाधान की मांग की एसडीएम सूरज पटेल ने मामले की जांच कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। एसडीएम के समक्ष समस्या रखने वालों में निक्की शर्मा, विनीत शर्मा, अनिलकुमार, पंकज शर्मा, नरेश शर्मा,भूरा, हेमंत,मिटटू, शुभम, नरेश भारद्वाज, अनुपम, आशीष सिंह, नीटू चौधरी, हरपाल शर्मा, करतार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts