प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला
वकीलों को फिर मिली धमकी, सिख फार जस्टिस पर शक
नई दिल्ली (एजेंसी)।पंजाब में पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मामले में जांच कमेटी बनाने की मांग करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को विदेश से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को सोमवार को एक बार फिर से अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय नंबरों से फोन पर धमकी दी गई। धमकियां कथित तौर पर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की ओर से दी जा रही हैं। इसी संगठन ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के बारे में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को भी धमकियां दी थी।

No comments:
Post a Comment