सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा द्वारा किया गया उद्घाटन

नोएडा। अपने क्लासी इलेक्ट्रिक वन फ्लैगशिप शोरूम से अभी अपने इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक वाहन को घर ले जाए, हरित क्रांति की लहर पर सवार नये जमाने के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में से एक, भारत और विश्व में ओरिजिनल और एकमात्र इंडो-जर्मन मल्टी ब्रांडेड ई मोबिलिटी फ्रेंचाइजी स्टोर चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा में अपना फ्लैगशिप शोरूम खोला है, यह नया क्लासी एवं विशाल शोरूम डीएसएम एंटरप्राइजेज सेक्टर-63 में स्थित है। 

Ñशोरूम का उद्घाटन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा द्वारा किया गया। नोएडा में इस बड़े फ्लैगशिप स्टोेर के लॉन्च के साथ कंपनी के उत्तर प्रदेश में 10 परिचालनगत स्टोर्स हो गये हैं, यह जानकारी नोएडा में श्री सौरभ ने दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts