मेरठ 3 जनवरी -“राम मंदिर से राम राज्य तक “ की परिकल्पना साकार करने पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कलाकार संगोष्ठी में भजन गायक मुकेश तिवारी ने अपने सुंदर भजनों से श्रोताओं  को मंत्रमुग्ध कर दिया । 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मा•ज़िला अध्यक्ष भाजपा , श्री विमल शर्मा जी व श्रीमती नीता गुप्ता जी (क्षेत्रीय संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ )द्वारा दीप प्रज्वलित से हुआ ..कार्यक्रम का शुभारम्भ । कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कवि डॉक्टर हरिओम पंवार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । श्री पिंटू मिश्रा जी का सानिध्य रहा । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ज़िला अध्यक्ष विमल शर्मा जी ने राम के चरित्र को बताते हुए सरकार के कार्य को गिनाया तथा बताया कि जैसे अयोध्या नगर वासी भगवान श्री राम के राज में खुश थे ठीक उसी प्रकार से देश मा• प्रधान मंत्री जी से तथा उत्तर प्रदेश योगी जी से प्रसन्न है । तथा कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएँगे ,,  यू पी में फिरसे हम भगवा लहरायेंगे । कार्यक्रम के संयोजक सुमित चौहान जी ,संचालन सुमनेश सुमन जी , कार्यक्रम सह संयोजक आचार्य वरुण जी । कार्यक्रम में अमित अग्रवाल जी क्षेत्रीय संयोजक राहत आपदा विभाग भाजपा,धर्मेंद्र मलिक जी,, विमला जाटव  ,, श्रीमती शशि  , रमेश गिल जी ,  महानगर संयोजक मन मोहन भल्ला,, कवि श्री यशपाल कोत्सायन, सुदेश अहलावत , अजय जी सलावा,, श्री तस्वीर चपराना, श्री आलोक शिशोदिया  . पार्षद गुलवीर जी, कवि  सौरभ सुमन  ,, युवा भजन गायक सत्यम  , आदि उपस्थित रहे । सभी अथितियों का माला पहना कर व् शाल ओढाकर सम्मानित किया  । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts