(मेरठ 03 जनवरी)- नोएडा स्थित क्रोनी प्लाजा में 26 दिसंबर से चल रहे मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स सीजन-4 में मेरठ की रहने वाली मोना भट्टाचार्य ने मिस आयरन लेडी का खिताब जीता। वही इस कार्यक्रम में बहुत से शहरों से काफी लडकियो ने हिस्सा लिया था परंतु मोना भट्टाचार्य ने मिस आयरन लेडी के खिताब को आपने नाम किया। खिताब जीतने के बाद मोना की खुशी का ठिकाना नही था। वही उनकी बहन नेहा ओर उनकी माता ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की जूरी निकिता सचदेव, रिचा चौधरी और प्रीति सेठ रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts