नोएडा। नवनीत हाउस का घरेलू स्टेशनरी ब्रांड युवा प्रीमियम लॉन्ग बुक की एक नई सब-कैटेगरी युवा स्टेलर के लॉन्च के साथ नये साल की शुरूआत करने के लिये पूरी तरह तैयार है, स्टूडेंट्स के लिये लिखने का बेहतरीन अनुभव देने के लक्ष्य के साथ यह एक बेहद जरूरी अपग्रेड है। 

युवा स्टेलर के लॉन्च पर चीफ स्ट्रैटजी आॅफिसर एवं युवा प्रवक्ता अभिजीत सान्याल कहते हैं, किसी के विकास और तरक्की के लिये निरंतर अपग्रेडशन बहुत जरूरी है, स्टूडेंट्स किस तरह पढ़ते हैं, उस अनुभव को बेहतर बनाने के लिये लॉन्ग बुक्स जरूरी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts