चुनावी राज्यों में छह गुना बढ़ा संक्रमण

नई दिल्ली (एजेंसी)।कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं, महज पांच दिन में ही पांच चुनावी राज्यों में इस कदर स्थिति बदली है कि यहां के 15 जिले रेड जोन में तब्दील हो गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में छह, उत्तराखंड में चार और पंजाब में तीन गुना रफ्तार से संक्रमण बढ़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के सात, उत्तर प्रदेश के तीन, उत्तराखंड व गोवा के दो-दो और मणिपुर के एक जिले में 10 फीसदी से भी ज्यादा संक्रमण दर होने की वजह से इन्हें रेड जोन घोषित कर दिया गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर उत्तराखंड में 6.8, उत्तर प्रदेश में 3.60, मणिपुर में 4.3, पंजाब में 14.80 और गोवा में 25.7 प्रतिशत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts