उपचारित व्यक्तियों की आवश्यक सूचना अपने पास एकत्र रखेंगे चिकित्सक


शामली
, 11 जनवरी 2022। जनपद में बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य समस्त चिकित्सीय सेवाएं टेली मेडिसिन के माध्यम से प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में चिकित्सकों के चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार हेतु फोन नंबर जारी किए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजय अग्रवाल ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इस बीच लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की गयी है। टेलीमेडिसिन ओपीडी के नंबर उपलब्ध कराये गये हैं, जिसपर संपर्क कर मरीज सुबह आठ से शाम छह बजे तक परामर्श ले सकेंगे। उन्होंने उपचारित रोगियों के चिकित्सकीय परामर्श एवं अन्य रोगियों/व्यक्तियों के चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के लिए चिकित्सा अधिकारियों को टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किये जाने के लिए नामित किया गया।


डा0 उपकार मलिक, बाल रोग विशेषज्ञ मो0नं0-7534024088,

डा0 रामबीर सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, मो0नं0-8445561904

डा0 रामनिवास, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मो0नं0-8923810100

डा0 जाहिद अली त्यागी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मो0नं0-9045200805

डा0 वी0पी0 सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मो0नं0-9719766405

डा0 सोमपाल सिंह, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ, मो0नं0-9837058680

डा0 दीपक कुमार, परामर्श चिकित्सक/फिजीशियन, मो0नं0-9997685225

डा0 नवजीत कुमार बेदी, परामर्श चिकित्सक, मो0नं0-9412912591

डा0 मंजीत कौर, महिला चिकित्सा अधिकारी, मो0नं0-9690642000 

उन्होंने बताया  समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि अग्रिम आदेशों तक टेली मेडिसिन/दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने वाले समस्त रोगियों/व्यक्तियों को यथा आवश्यकतानुसार समुचित उपचार एवं परामर्श प्रदान करना सुनिश्चित करेगें तथा टेली मेडिसिन के माध्यम से उपचारित व्यक्तियों की आवश्यक सूचना अपने पास एकत्र रखेगें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वांछित सूचना संकलित कर शासन स्तर पर प्रेषित की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts