मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के ओम धर्म कांटे पर दिन निकलते ही बदमाशों ने 3.20 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायर किया और उसके बाद नकदी लूटकर फरार हो गए। मौके पर मेडिकल पुलिस के अलावा स्वाट टीम भी पहुंची और जांच में जुट गई। वारदात को अंजाम देने में तीन बदमाश बताए जा रहे हैं।
जागृति विहार सेक्टर-1 निवासी राकेश अग्रवाल का मंगल पांडे नगर में ओम धर्म कांटा है। हर रोज की तरह सुबह पांच बजे राकेश कुमार घर चले गए और उनका बेटा उपेश अग्रवाल धर्म कांटे पर आ गए। उपेश अपने साथ 3.60 लाख रुपये लेकर आये थे। उन्होंने उसे ड्रोज में रखा। करीब 6:15 पर एक ट्रक चालक वहां आया और उन्होंने उसे 40 हजार का पेमेंट कर दिया। उसका कहना है कि पांच मिनट बाद ही वह अंदर जब हिसाब लिख रहे थे, तभी फायर की आवाज आई।  
उन्होंने देखा कि सामने मौजूद दो बदमाशों में से एक बदमाश ने फायर किया है। अंदर आते ही वह रुपये मांगने लगे। उपेश ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल तान दी। उपेश अंदर की ओर भाग गए। तभी बदमाशों ने ड्रोज में से 3.20 निकाले और फरार हो गए। दिन निकलते ही हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts