सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----                 
सरधना (मेरठ) मेरठ-करनाल मार्ग पर गांव पौहल्ली के निकट महावीर एजूकेशनल पार्क, मेरठ के फार्मेसी विभाग के बी0फार्मा एवं डी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में टी0 एंड जी0 मैडिकेयर, पॉली स्टार फार्मेस्युटिक्ल एवं शिग्मा सॉफ्ट जैल आदि कम्पनियों का भ्रमण किया। औद्योगिक भ्रमण की यात्रा को संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सी.ई.ओ.आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव व फार्मेसी विभाग के प्राचार्य अलीमुद्दीन सैफी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने बताया कि संस्थान अपने फार्मेसी विभाग के बी॰फार्मा एवं डी॰फार्मा के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष  औद्योगिक भ्रमण कराता है। जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त होता है। फार्मेसी संबंधी औद्योगिक कम्पनियों में भ्रमण करने से टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन एवं सूघ्ंने वाली दवाईयों के प्रारम्भ से अंत तक उनके बनने की प्रक्रिया, सॉल्ट्स का मापदंड रखने और उनको प्रदूषित वातावरण में भी सुरक्षित रखने हेतू होने वाली पैकिंग का ज्ञान प्राप्त होता है। जिससे विद्यार्थियों में अपने विषय के प्रति और अधिक रूचि बढती है।
इसी श्रृंखला में संस्थान के सी॰ई॰ओ॰ आशीष बालियान ने कहा वर्तमान समय में विद्यार्थियों को विद्यालय में होने वाले ज्ञान के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण देना भी आवश्यक है जो कि फार्मेसी औद्योगिक भ्रमण करके, दवाईयों को बनाने वाली विभिन्न प्रक्रियायें तथा उनके विश्लेषण करने की विभिन्न प्रकार की विधियों को होते हुए दिखाया जाये और उनकी जानकारी उन प्रक्रियाओं का प्रयोग करने वाले अनुभवी व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ साझा करने से उत्पन्न होती है। जिससे विद्यार्थियों के अर्न्तमन में आत्मविश्वास और अपने कोर्स को लेकर उत्साह जाग्रत हो।
संस्थान के डायरेक्टर-एडमिन विक्रांत यादव ने बताया कि वर्तमान समय मे तेजी से बढ रहे सेक्टर्स में सबसे पहला नाम हेल्थ का है। इसमें पैरामेडिकल का विकास बहुत तेजी से बढ़ रहा है और जब से कोरोना वाइरस आया है तब से तो हमारे देश में ही नही पूरी दुनिया में पैरामेडिकल विद्यार्थियों की कमी पड़ गयी है। इसलिये फार्मासूटिकल्स का क्षेत्र भी इस समय बड़े मौकों वाला माना जा रहा है जिसमें विभिन्न रोगों में लाभ पहुचा सकने वाली उपयोगी दवाओं की खोज या डिवेलपमेंट मे विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं। इसलिये मैं बस यही कहना चाहूंगा की जिस छात्र-छात्राओं की रूचि पैरामेडिकल में है, वे बी॰फार्मा एवं डी॰फार्मा जैसे कोर्स करके अपने देश के भविष्य में सहयोग कर सकते हैं।
इसी क्रम में प्राचार्य डॉ॰ अलीमुद्दीन सैफी ने विद्यार्थियों को फार्मेसी एवं कम्पनी के बारे में विस्तार से जानकारियाँ दी। उन्होने बताया कि हमारे स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र डॉक्टर्स के साथ-साथ फार्मासिस्ट भी है।
इस औद्योगिक भ्रमण में छात्र एवं छात्राओं के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ॰ अलीमुद्दीन सैफी एवं अध्यापकगण नेत्रपाल चौहान, आरती भाटी एवं शिवा आदि भी गये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts