सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घायल कर दिया । जिसकी सूचना पर महिला के मायके वाले वहां पहुंचे और किसी तरह घायल महिला को उसके ससुरालियों के चंगुल से निकाल कर थाने लाए । महिला ने आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना बिनौली क्षेत्र के गांव अंछाड़ निवासी महावीर सिंह ने अपनी पुत्री अनीता का विवाह 13 वर्ष पूर्व थाना सरधना क्षेत्र के  काला बांसा नयागांव निवासी कालूराम पुत्र सतवीर के साथ किया था । बताया गया कि तभी से कालूराम व उसकी मां श्रीमती बालकी की तथा अन्य ससुराल वाले तरह-तरह की मांग कर कर अनीता को प्रताड़ित करते रहते थे। कई बार नगद रुपए भी अनीता द्वारा मंगवाए गए। शुक्रवार को फिर से अनीता के साथ मारपीट की गई अनीता द्वारा फोन करके अपने साथ की गई मारपीट के बारे में अपने पिता को बताया गया । उसके बाद उसका पिता कुछ ग्रामीण साथियों को साथ लेकर अनीता की ससुराल पहुंचा। बताया गया कि अनीता के ससुरालियों ने उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया और किसी तरह से अपनी पुत्री अनीता को वहां से निकाल कर थाने पहुंचे । अनीता ने अपने पति सास व अन्य ससुराल वालों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है । बता गया क्या अनीता के दो बच्चे हैं जिन्हें अनीता अपने साथ ले आई है ।पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts