सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां ने मौहल्ला खाकरोबान सरधना में शाखा अध्यक्ष शुगनचन्द धिगान के निवास पर मानवधिकार दिवस के मौके पर एक बैठक की। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां ने कहा कि पूरे देश के अन्दर सफाई मजदूर ही ऐसा एक ईमानदार कर्मचारी है जो पूरे देश में बिना रिश्वत के अपना कार्य करता है। करोड़ो लोगो के स्वास्थ्य की रक्षा करने के बावजूद भी, सफाई कर्मचारी अपने जायज हक व अधिकारो के लिए पूरे साल संघर्ष करता रहता है । जिसकी सुनवाई बाबू से लेकर अधिकारी तक, शासन से प्रशासन तक कोई नही करता। यहाँ तक कि ठेका पृथा आउटसोर्सिंग, संविदा सफाई कर्मचारियों को रविवार का अवकाश तक नही दिया जाता, और बिना सेफ्टी किट के हजारों सफाई मजदूर गम्भीर बीमारी व गटर की जहरीली गैस से देश पर शहीद हो जाते हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारीयो से मात्र सात -आठ हजार रुपये वेतन में दिन रात काम लिया जाता है। और उनको जायज हक व अधिकारो से वंचित रखा जाता है। देश को स्वच्छ रखने वाला सफाई मजदूर समाज में घृणित दृष्टि का भी शिकार होता है। इस तरह देश में में सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारीयो के मानव अधिकारों का हनन किया जाता है। इस मौके पर सभासद महिपाल वाल्मीकि, शुगनचन्द धिगान, सोहनवीर सिंह टांक, अमित चौटाला, अमित पार्चा, दिनेश कुमार, राजू, वेदप्रकाश, राहुल,सोनू आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment