सूचना पर पहुंची पालिका की टीम ने रुकवाया काम

सरधना मेरठ) । नगर के  मोहल्ला कुम्हारान में एक व्यक्ति ने नजूल की भूमि पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका में इसकी शिकायत की और अवैध कब्जा कर रहे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा

क्षेत्र के सभासद ने एसडीएम से लिखित में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की जिसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया। पालिका के टीम जांच में जुट गई है।

 आबिद अंसारी ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि अटेरना निवासी एक व्यक्ति ने अवैध रूप से नाले की पटरी के निकट नजूल की भूमि पर मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। एसडीएम ने नजूल लिपिक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा। टीम ने जांच की तो मौके पर कब्जा मिला। टीम ने कब्जा कर रहे हैं भूमि माफिया से भूमि से मिट्टी हटाए जाने को कहा साथ ही जब तक जांच पूरी ना हो तब तक निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत भी दी । मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद कब्जा करने वाला दबंग युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts