दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर भिड़े वाहन, चार घायल

बागपत। हल्के कोहरे व तेज रफ्तार की वजह से दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर नगर के एक पब्लिक स्कूल के पास चार वाहन आपस में टकरा गए। ट्रैक्टर की ट्राली तो पलट ही गई। इससे रोड पर गन्ने बिखर गए। हाइवे पर जाम लग गया। लोगों ने मशक्कत कर गन्नों को हटाया। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।
खेकड़ा क्षेत्र के ग्राम सांकरौद निवासी किसान मिंटू त्यागी शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने लेकर बागपत चीनी मिल जा रहे थे। उस समय हल्का कोहरा पड़ रहा था, तभी पीछे से आई कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक गन्ने की ट्राली और कैंटर की भी भिड़ंत हो गई। हादसे में किसान मिंटू व कार चालक निखिल समेत चार लोग घायल हुए। इनमें से दो घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। कैंटर का चालक तो कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हल्के कोहरे व वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई, जिन्होंने मशक्कत कर हाइवे से गन्नों को हटाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर वाहनों का आवा-गमन चालू कराया।
कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसा कैसे हुआ। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts