रैंकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंचा  मेरठ जनपद
12 दिसम्बर चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा  
 मेरठ, 11 दिसम्बर 2021। प्रदेश भर में चल रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में पुरुषों ने आगे आकर परिवार नियोजन में भागीदारी के मामले में समझदारी दिखायी है। मेरठ जिला में अब तक 37 पुरुषों ने अकलमंदी दिखाते हुए नसबंदी कराई है। 30 पुरुषों द्वारा नसबंदी कराये जाने पर मेरठ जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नसबंदी पखवाड़ा में अभी दो दिन शेष हैं। यह 12 दिसम्बर तक चलेगा।  परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने अभी संख्या और बढ़ने की उम्मीद जतायी है।
डा. पूजा ने बताया पुरुष नसबंदी अभियान 22 नवम्बर से चलाया जा रहा है। यह 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अब तक मेरठ के 12 ब्लॉक में 37पुरुषों ने नसबंदी कराई है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भावनपुर में दो, भूड़बराल  में दो, खरखौदा में दो, माछरा में दो, परीक्षितगढ़ में  छह रोहटा में  9 दौराला में दो सरधना में 4 सरूरपुर में चार शहरी क्षेत्र पांच पुरुषों ने नसबंदी कराई है। उन्होंने बताया अभियान को सफल बनाने के लिये आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रही हैं। पुरुषों को नसबंदी कराने के फायदे बताये जा रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों पर आये दंपत्ति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
 लाभार्थी को प्रोत्साहन के रूप में मिलते हैं 3000 रुपये  
 परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया पुरुष नसबंदी कराने पर शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि  के रूप में जनपद में 3000 रुपये दिये जाते हैं। यह राशि लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।
  प्रयागराज के बाद मेरठ दूसरे स्थान पर
 डा. पूजा ने बताया अभी तक 51 नसबंदी करवाकर प्रयागराज जिला पहले स्थान पर चल रहा  है। जबकि मेरठ दूसरे स्थान पर है। यहां 37 पुरुषों ने नसबंदी करायी है। तीसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां पर 26 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। हापुड़ चौथे स्थान पर है। यहां अब तक 24 पुरुषों ने नसबंदी कराई है।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts