सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के अटेरना से लापता दीपक की हत्या के मामले में शनिवार को गुस्साये ग्रामीणों ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। कई दर्जन महिलाओं के साथ अटेरना पुल के निकट इकट्ठा हुए सैंकड़ों ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल निशान खड़े किये। ग्रामीणों ने एक बड़े अखबार के स्थानीय संवाद सूत्र पर भी पुलिस जांच में दबाव बनाने के आरोप लगाए और उस पत्रकार की बर्खास्तगी की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। वारदात के खुलासे के लिये पुलिस ने अगले 24 घंटे का समय मांगा है। इसी के साथ पुलिस ने गंगनहर में बहाये गए दीपक के शव की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि 29 नवंबर 2021की शाम को अटेरना गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र धन्नी अचानक लापता हो गया। परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 6 दिसंबर को गांव के बाहरी छोर पर कुछ बिखरा हुआ खून मिला। वहीं पर मिली दीपक की चप्पलों को घरवालों ने पहचान लिया। इसके बाद गांव के 3 युवकों सूर्या, जितेंद्र व यादराम पर हत्या का शक जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच आगे बढ़ी और संदिग्धों की सीडीआर निकाली गई जिसके बाद मामला खुलासे के करीब पहुंच गया है। इस मामले का मुख्य आरोपी एक बड़े अखबार के स्थानीय संवाद सूत्र अशोक सोम का बेटा सूर्या बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अशोक लगातार अपने बेटे को बचाने का प्रयास कर रहा है और अपने साथी पत्रकारों को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके अलावा उसपर भ्रमित खबरें छाप कर शव को आगे बह जाने में सहयोग करने का भी आरोप है। अशोक सोम को अखबार से हटवाने और मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग को लेकर ग्रामीणो ने शनिवार सुबह लगभग 11:00 बजे गांव के निकट मुख्य रास्ते पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग चौराहे पर बैठ गए और रास्तों पर चारों ओर ट्रैक्टर ट्रॉली व बग्गियों को खड़ी करके जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात को सुना ग्रामीणों ने शव को बरामद करने और आरोपियों को जेल भेजे जाने उन्हें बचाने के लिए मदद कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात रखी । डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने आश्वासन दिया कि अगले 24 घंटे में मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा जिन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं पुलिस ने गंगनहर में लापता दीपक के शव की तलाश शुरू कर दी है। जिसके लिए एनडीआरएफ की टीम नाव लेकर नहर में शव की तलाश में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। इस अवसर पर लापता दीपक की मां बबीता, दादी उर्मिला, ताऊ सुरेश, व गोलू, का रो रो कर बुरा हाल था । जाम के दौरान ग्राम प्रधान पति भाजपा नेता मोंटी सोम, सोमपाल, जगदीश, शिव कुमार, ओमवीर, राजू, महेश, राजेंद्र, आदि शामिल रहे । बताया गया कि दीपक का पिता धन्नी सदमे के कारण बदहवासी की हालत में है। -----

No comments:
Post a Comment