मेरठ। करन पब्लिक स्क्ूल के मैदान पर चल रही प्रीमियर क्रिकेटलीग के शनिवार को खेले गये मैच् में वकास इलेवन,कैनारिक्स ने अपने अपने मैच जीत के टूर्नामेट में रोमांच बढा दिया है।
पहला मैच में वकास इलेवन ने पहलेबल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेटों पर 147 रन बनाए। वसीम ने 53 मोीिहत ने 37 शानदार रन बनाए । विकास ने चार विकेट नितेश ने तीन विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये उतरी कैनारिटिस इलेवन की टीम 17.1 ओवर 91 रनो पर ढेर हो गयी। निशांत ने 18 सूर्य ने 15 रन बनाए। प्रशांत व वकास ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये। दूसरे मैच कैनारिटिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए19.1ओवर में 145 रन बनाए। मोनू खारी ने 56 दिव्य सिंह ने 37रन बनाए। सोनू ने चार विकेट प्राप्त किये। जयपटटा इलेवन की टीम 20 ओवर में 127 रन बनाए। दीपक 32 करन ने 17रन बनाए। दिव्या सिंहने तीन व विकास ने दो विकेट प्राप्त किए।

No comments:
Post a Comment