सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) मेरठ करनाल मार्ग पर गांव पौहल्ली के निकट महावीर एजूकेशनल पार्क, मेरठ के विधि विभाग के बी॰ए॰एल॰एल॰बी॰ एवं एल॰एल॰बी॰ के विद्यार्थियों को लोक अदालत मे होने वाली सुनवाई एवं प्रक्रियाओं के व्यवहारिक ज्ञान हेतू जिला बार एवं सत्र न्यायालय में भ्रमण कराया गया। संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सी॰ई॰ओ॰ आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, पवन सिंह व विधि विभाग प्रमुख आरती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने बताया कि संस्थान अपने विधि विभाग के बी॰ए॰एल॰एल॰बी॰ एवं एल॰एल॰बी॰ के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष कोर्ट में व्यवाहारिक ज्ञान हेतू भ्रमण कराता है। जिससे विद्यार्थियों को अदालत में होने वाली कार्यवाही, समस्याओं एवं विधि नियमों की सीमाओं को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर मिल सकें। क्योकि सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का लाभ तभी होगा जब विद्यार्थी उसके बारे में वास्तविकता से अपने समक्ष उनकी प्रक्रियाओं को होता हुए देखगें और उनको समझेंगे। जिससे विद्यार्थियों में अपने विषय के प्रति और अधिक रूचि बढती है।
संस्थान के सी॰ई॰ओ॰ आशीष बालियान ने कहा वर्तमान समय में विद्यार्थियों को विद्यालय में होने वाले ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक दृष्टिकोण देना भी आवश्यक है और इसके लिये भविष्य के भावी अधिवक्ताओं का उन अनुभवी एवं ईमानदार अधिवक्तओं से मिलना अतिआवश्यक है, जो अपने कार्य को पूर्ण लग्न से एवं विधि के बनाये नियमों का पालन करते हुए न्याय के लिये लड़ते है। जिससे विद्यार्थियों के अर्न्तमन में आत्मविश्वास और अपने कोर्स के प्रति उत्साह जाग्रत होता है।
संस्थान के डायरेक्टर-एडमिन विक्रांत यादव ने बताया कि एल॰एल॰बी॰ लीगल सेक्टर की एक उच्च प्रोफेशनल उपाधि है। इस उपाधि को प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी युवा बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के बाद देश की किसी भी अदालत में मुकदमों की पैरवी कर सकता है। क्रिमिनल, रेवेन्यू या सिविल में से कोई भी क्षेत्र चुना जा सकता है। इसके अतिरिक्त स्टेट काउंसलर, गवर्नमेंट प्रॉजीक्यूटर बनने का भी विकल्प है तथा देश मे कॉरपोरेट सेक्टर के विकसित होने से अब इस क्षेत्र में भी विधि विशेषज्ञों की मांग बढ गई है। हम यही आशा करते है कि हमारे विद्यार्थी इसी तरह हमारे कॉलिज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न अदालतों में भ्रमण कर व्यवाहारिक ज्ञान प्राप्त करें और अपने देश में न्याय व्यवस्था को सभालने में अधिकतम सहयोग करें।
इसी क्रम में संस्थान की विधि विभाग प्रमुख आरती सिंह ने विद्यार्थियों को अदालत में उनके साथ जाकर उन्हें अदालती कार्यवाही दिखाई एवं प्रक्रियाओं की गहनता के विषय में समझाया तथा कोर्ट में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को बताया जो हमारे व्यावहारिक रूप से कार्य करने पर संज्ञान में आती है तथा उनको किस प्रकार विधि नियमों को समझकर हम दूर भी कर सकते हैं।
मेरठ बार एसोसियेशन के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट शुऐब आलम ंजुबैरी का सहयोग रहा। महावीर लॉ कॉलिज के इस जिला बार एवं सत्र न्यायालय भ्रमण पर विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक गण सौरभ त्यागी, सौरभ भारद्वाज, तरन्नुम एवं पल्लवी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment