सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) प्रधानमंत्री द्वारा सरधना विधानसभा क्षेत्र के सलावा में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय के शिलान्यास की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है, वैसे वैसे सरधना विधायक  संगीत सोम ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने हेतु विधानसभा क्षेत्र के गांव - गांव जनसंपर्क भी तेज कर दिया है । गांव गांव में विधायक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा कर रहे है । जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया ।
विधायक संगीत सोम ने बताया कि 1 जनवरी को प्रधानमंत्री के स्वागत में सम्पूर्ण विधानसभा में दीपावली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है। वह अपने नुक्कड़ सभाओं में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित पहुंचने की अपील कर रहे है । गांव वासियों में भी प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने का जुनून दिखाई दिखाई दे रहा है। विधायक संगीत सोम के गांव में जाते है ग्रामवासी माला पहनाकर और ढोल- नगाड़ों से स्वागत कर रहे है । नुक्कड़ सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हो रहे है । संगीत सोम ने गांव छबड़िया, चांदना, जुल्हेड़ा, अहमदाबाद, छोटी मढ़ीयाई, मानपुरी, मेहरमती मीणा, नवाबगढ़ी, मिलक, टेहरकी, मदारपुरा, कुलंजन, अलीपुर   इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts