सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट       -----                       

सरधना (मेरठ) महावीर एजुकेशनल पार्क के शिक्षा विभाग में नवआगुन्तक छात्रों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महावीर एजुकेशनल पार्क के संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सी0ई0ओ0 डा0 आषीश बालियान, एडमिन डायरेक्टर विक्रान्त यादव एवं डायरेक्टर एकेडमिक अंकुश शर्मा ने मां सरस्वती को माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्वलित कर इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय में दिल से स्वागत करता हूॅ और आप सभी छात्रो को सर्वोत्तम शिक्षण संसाधनों, व्यवहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर सम्भव प्रयास करेगंे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकते हैं।

कार्यक्रम मे में ग्रुप डांस, सोलो डांस तथा म्यूजिकल प्ले आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रों द्वारा एक के बाद एक परफॅारमेंस देकर पंडाल में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अंकुर, हितेन, सचिन आदि छात्रों ने म्यूजिकल बैण्ड के द्वारा धमाकेदार परफॉरमेंस दी गई जिससे उपस्थित सभी दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। छात्रों द्वारा म्यूजिकल प्ले के माध्यम से एकता का संदेश दिया।

निर्णायक दल में सलोनी दुहून, मन्जू वर्मा, मीना शर्मा उपस्थित रही जिन्होने मिस्टर फ्रेशर करन जोसेफ और मिस फ्रेशर वंशिता राज को चुना। शिक्षा विभाग के उप-प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा ने कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई परफॉरमेंस की सराहना की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विनोद कुमार कोठारी, ब्रिजेश कुमार, प्रीतमा त्यागी, नूरीन, विनय कुमार, दीपक वर्मा, अनुज कुमार, नीरज कुमार, सुनीता सोम, रवि कुमार, दिनेश कुमार, आयुषी गुप्ता, आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts