मेरठ। आईआईएमटी विश्विद्यालय गंगानगर में आज आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज ने प्रतिभाग किया l कॉलेज ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट तथा महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित इस विविधता भरी पाक कला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि संध्या पियूष गर्ग द्वारा पौष्टिक सलाद बनाना सिखाया गया l प्रो निर्भय एवं श्रीमती संध्या गर्ग द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का अवलोकन करने के बाद विजेताओं के नाम घोषित किये।
कार्यक्रम संयोजन शिक्षा विभाग की डीन डॉ मंजू गुप्ता एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो निर्भय ने किया l कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती मंजीता शर्मा, श्रीमती अलका सिंह, डॉ निधि एवं श्री नवीन जी का सहयोग रहा l
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो एचएस सिंह, प्रति कुलपति डॉ सतीश बंसल, रजिस्ट्रार डॉ बी पी राकेश, एडवाइजर प्रोफेसर सुरक्षा पाल एवं अन्य विभागों से आए विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहे l
इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कॉमर्स एवं मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थी नंदिनी गर्ग, रितिका पाल, कनिका एवं सोनल अग्रवाल रहे l द्वितीय स्थान पर जीव विज्ञान विभाग के प्रथम, सबा सिद्दीकी, काजल वर्मा तथा उज्जवल गिरी रहे lतृतीय स्थान पर होटल मैनेजमेंट के साहिल अली, महक, देवेश कुमार एवं आस्था गर्ग रहे l सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार वितरित किए गए l
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पाक कला के प्रति रुचि एवं रोजगार की संभावनाओं को जानने का अवसर प्रदान करना था l

No comments:
Post a Comment