मुजफ्फरनगर। योगी सरकार, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देकर आधी आबादी की सुरक्षा की गारंटी दे रही है, लेकिन जमीन में हालात इसके विपरीत हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर जनपद में सामने आया है। यहां भोपा के गांव निवासी एक प्रिंसिपल ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को दागदार कर दिया है। आरोपी ने दसवीं की 17 छात्राओं को प्रैक्टिकल के नाम पर स्कूल में रोका। रात में छात्राओं के खानें में नशीला पदार्थ मिलाकर उनसे छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्राओं ने परिवारवालों को जानकारी दी। पीड़ितपक्ष ने पुलिस में जाकर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

क्या है पूरा मामला 

पूरा मामला थाना क्षेत्र भोपा के गांव मजलिसपुर तौफिर के एक निजी पब्लिक स्कूल का है। जहां सूर्य देव पब्लिक स्कूल की दसवीं की 17 छात्राओं को प्रैक्टिकल के बहाने पुरकाजी के जीजीएस इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में रोका गया था। छात्राओं ने पहले खुद के खाने के लिए खिचड़ी बनाई थी। जिसे अध्यापक ने खराब बता छत पर फेंक दिया। और खुद खिचड़ी बनाई जिसमें नशीला पदार्थ मिलाकर छात्राओं को खिलाया। और बेहोशी की हालत में छात्राओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की गई है।  मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा कांग्रेस नेता नगर पंचायत चेयरमैन कमरुज्जमा उर्फ नसीम मियां सैयद मुनीर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित छात्राओं के गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी और प्रशासन से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग ताकि भविष्य मे कोई भी व्यक्ति इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम न दे सकें। वही कांग्रेस नेताओं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुफरान काजमी,जान मोहम्मद छपरा ,जवाहर आदि मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts