70 से अधिक एथलेटिक पदक पाने केलिये बहाएंगे पसीना
मेरठ। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्सवाधान में गुरूवार को पुठा स्थित भगत सिंह अकेडमी में आयोजित की जाएगी।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 से अधिक बालक बालिका भाग ले रहे हैं।। प्रतियोगिता के स्थल पर सभी खिलाडिय़ों को सुबह8.00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है,उसी समय सभी खिलाडिय़ों को उनके चेस्ट नंबर वितरित कर दिए जाएंगे।
9.00 बजे प्रतियोगिता का प्रारंभ बालक बालिका 16 वर्ष की 2 किलोमीटर रेस से होगी।इसके पश्चात बालिका 18 वर्ष 4 किलोमीटर बालक 18 वर्ष बालिका 20 वर्ष 6 किलोमीटर बालक 20 वर्ष 8 किलोमीटर एवं पुरुष व महिला की 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल सर्टिफिकेट एवं टी.शर्ट से सम्मानित किया जाएगा।।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष भल्ला,श्री वासु मोटर्स के डायरेक्टर गौरव, जय सिंह, यशवीर सिंह ै उत्तर प्रदेश पुलिस एवम जयराज सिंह उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता सचिव सचिन भाटी एवं जिला एथलेटिक संघ के तकनीकी चेयरमैन अरुण कुमार व जिला एथलेटिक संघ के कोच गौरव त्यागी के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित करी जाएगी।
No comments:
Post a Comment