उस्मान अली
परीक्षितगढ़ -डेढ़ माह पूर्व मवाना तहसील से बैनामा कर लौट रहे कार सवारों पर फायरिंग कर लूट के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं पांच फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने प्रेस वार्ता में बताया कि 22 अक्टूबर को किठौर निवासी सलमान व चार अन्य युवक मवाना से बैनामा कर वापस लौट रहे थे कार में सवार सलमान के पास बैनामे के दो लाख सत्तर हजार रुपये थे। तभी परीक्षितगढ़ मवाना मार्ग पर सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने तीन बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी से कैश लूटना चाहा सफल नहीं होने पर गाड़ी पर गोली चला दी थी जिससे गाड़ी सवार बाल-बाल बच गए थे पीड़ित सलमान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में भी आ गई थी। सीओ ने बताया कि मंगलवार को थाना पुलिस एसएसपी महोदय के निर्देश पर चेकिंग कर रही थी तभी सादिक पुत्र रहीसुद्दीन को संदिग्ध अवस्था में रोका जबकि उसके साथी नाजिम निवासी मोरना थाना हस्तिनापुर व दुष्यंत निवासी राजपुर मौके से फरार हो गए। पूछताछ में सादिक ने 22 अक्टूबर को लूट के प्रयास की घटना का खुलासा किया जिसके आधार पर अनिकेत पुत्र लीलापत व सौरव पुत्र अनिल निवासी राजपुर व विकास पुत्र रिशिपाल निवासी मवाना को भी गिरफ्तार कर लिया। वही शादीक को पकड़े जाने के बाद उसके कब्जे से एक 12 बोर तमंचा व दो कारतूस जिंदा दो खोके भी बरामद किए। वहीं नाजिम निवासी मोरना, दुष्यंत निवासी राजपुर, अमन उर्फ शाहरुख निवासी मोरना तथा सलमान निवासी राजपुर, अमर उर्फ़ अमरजीत निवासी मोरना को भी घटना में शामिल होना बताया है। सीओ पूनम सिरोही ने बताया कि फरार आरोपी अमन उर्फ शाहरुख की बैनामा कर लौट रहे सलमान से पुरानी रंजिश थी जिसके चलते उसने बैनामा कर लौट रहे सलमान व अन्य लोगों से लूट की प्लान बनाई थी। कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने फरार अमन उर्फ शाहरुख निवासी मोरना के यहां दबिश दी तो वह अन्य साथियों के साथ फरार हो गया मगर घटना में शामिल बाइक हीरो हौंडा उसके घर से बरामद हो गई। घटना में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं फरार पांच आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बदमाशों को पकड़ने व घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुरेश बाबू सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाकिर एसआई सुशील कुमार व कांस्टेबल कपिल नवीन व राजकुमार को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment