सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) दबथुआ में सपा और राष्ट्रीय लोकदल की होने जा रही परिवर्तन संकल्प रैली की सफलता के लिए रालोद नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा कर जनसम्पर्क किया। जहां उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की। साथ ही उन्होंने मंहगाई समेत कई मुददों पर सरकार को घेरा।
बुधवार को क्षेत्र के गांव सिसोला व जानी आदि गांवो में दौरा कर नुक्कड सभाएं आयोजित की। उन्होंने लोगों से 7 दिसम्बर को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की दबथुआ में होने वाली परिवर्तन संकल्प रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर तुषार कलीना,भूपेंद्र ढबास,बाबूराम सैनी,वसीम चौहान,इमरान चौहान,बबलू प्रधान,आकाश चौधरी व अखिलेश प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment